रायपुर। प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले युवाओं के लिए खुशखबरी है। रायपुर स्थित अखिल भारतीय परीक्षा पूर्व प्रशिक्षण केन्द्र में अब बैंक, रेलवे, एसएससी और छत्तीसगढ़ व्यापम जैसी परीक्षाओं की तैयारी के लिए निःशुल्क कोचिंग दी जाएगी। यह सुविधा राजीव युवा उत्थान योजना के तहत दी जा रही है। इसके लिए पात्र विद्यार्थी 22 जनवरी 2026 तक आवेदन कर सकते हैं। इस योजना में राज्य के अनुसूचित जाति, जनजाति और अन्य पिछड़ा वर्ग के विद्यार्थियों के लिए कुल 100 सीटें रखी गई हैं। इनमें अनुसूचित जाति के लिए 30, जनजाति के लिए 50 और अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए 20 सीटें हैं।
हर वर्ग में 33 प्रतिशत सीटें महिलाओं के लिए आरक्षित रहेंगी। चयनित विद्यार्थियों को हर महीने ₹1000 की छात्रवृति भी मिलेगी। कोचिंग पूरी तरह फ्री होगी। विद्यार्थियों का चयन प्रवेश परीक्षा के जरिए किया जाएगा, जिसकी तारीख बाद में बताई जाएगी। आवेदन के लिए आवेदक का छत्तीसगढ़ का मूल निवासी होना जरूरी है। उसके पास संबंधित वर्ग का जाति प्रमाणपत्र होना चाहिए। अभ्यर्थी की उम्र 20 से 30 वर्ष के बीच होनी चाहिए और उसने स्नातक या स्नातकोत्तर की पढ़ाई की हो। शासकीय सेवा में काम कर रहे व्यक्ति इस योजना का लाभ नहीं ले सकेंगे। साथ ही अभ्यर्थी या उसके माता-पिता की वार्षिक आय ₹3 लाख से अधिक नहीं होनी चाहिए।