झांसी। जिले से एक दर्दनाक मामला सामने आया है। जहां शादी के महज छह महीने बाद ध्रुवराज कुशवाहा ने जान दे दी । ध्रुवराज ने इंस्टाग्राम पर दोस्ती के बाद युवती से प्रेम विवाह किया था। घटना के समय युवक घर में अकेला था। उसके माता-पिता और दो बहनें दर्शन के लिए कामाख्या देवी मंदिर गए हुए थे। दो दिनों से ध्रुवराज का मोबाइल फोन स्विच ऑफ आ रहा था। जब परिवार घर लौटा तो कमरे के अंदर ध्रुवराज का शव फंदे से लटका मिला।
ध्रुवराज की बहन ने आरोप लगाया कि शादी के बाद से पति-पत्नी के बीच लगातार विवाद चल रहा था। उनका कहना है कि भाभी को नए कपड़े, घूमना-फिरना और बाहर खाने-पीने का शौक था, जबकि ध्रुवराज की आमदनी सीमित थी। इसी बात को लेकर झगड़े होते थे। परिजनों का आरोप है कि पत्नी पैसे न देने पर दूसरी शादी करने की धमकी देती थी।
बताया गया कि करीब एक महीने पहले पत्नी मायके चली गई थी। सोमवार को दोनों के बीच फोन पर विवाद हुआ था। आरोप है कि ध्रुवराज ने गुस्से में कहा था कि वह फांसी लगा लेगा, जिस पर पत्नी ने कथित तौर पर कहा कि लगा लो फांसी। इसके बाद युवक ने यह कदम उठा लिया।