रायपुर। रांवाभाठा स्थित निजी कंपनी के कर्मचारी पर साढ़े चार महीने में 70.41 लाख रुपए गबन का मामला दर्ज किया है। मेटल पार्क रोड स्थित रामा मोटू प्रालि में कार्यरत मुनीर अहमद 37 ने मई 21 से अक्टूबर 25 के दौरान यह गबन किया।
उसने इस दौरान 70.41 लाख रुपए के स्पेयर पार्ट्स इश्यू करना बता कर यह रकम अपने खाते में ट्रांसफर करता रहा। कंपनी संचालक केतन चौधरी 39 के स्टाक वेरिफिकेशन और आय व्यय की जांच में यह धोखाधड़ी पकड़ाई। केतन ने कल रात खमतराई थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई।