रायपुर/दिल्ली। सांसद बृजमोहन अग्रवाल RBI गवर्नर और केंद्रीय वित्त मंत्री से जल्द मुलाकात करेंगे। उन्होंने वजह X पोस्ट कर बताया कि ग्रेटर कैलाश, नई दिल्ली में बुजुर्ग दंपत्ति से ₹14.85 करोड़ की ‘डिजिटल अरेस्ट’ ठगी अत्यंत विचलित करने वाली है। ऐसी धोखाधड़ी रोकने के लिए मैंने सिंगापुर के ‘Money Lock’ फीचर को भारत में अनिवार्य करने का मुद्दा सदन में उठाया था। जिस पर वित्त मंत्रालय एवं आरबीआई बहुत ही कुशलता से काम कर रहा है।
इस TIMELOCK सुरक्षा कवच के लिए मैं जल्द ही माननीय वित्त मंत्री और RBI गवर्नर से भेंट करूँगा। अब समय है हम सब को मिलकर एक दूसरे की मदद करते हुए इन अपराधियों से निपटना होगा।