दुर्ग। जिले में सड़क हादसे में एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई है। 13 जनवरी की रात प्रवीण कुमार (26 साल) कार में अपने दोस्त को घर छोड़ने जा रहा था, तभी तिवारी पेट्रोल पंप के सामने उनकी गाड़ी अनियंत्रित होकर खंभे से टकरा गई और पलट गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि प्रवीण की जान चली गई वहीं, अन्य 3 दोस्त गंभीर घायल है। मामला जामुल थाना क्षेत्र का है। प्रवीण ने एक्सीडेंट से पहले अपने स्वर्गीय पिता को याद करते हुए इंस्टाग्राम पर स्टेटस लगाया था।
स्टेटस में उसने लिखा था कि मिस यू पापा- बहुत याद आ रही है आज आपकी, आ कर मुझे भी अपने साथ ले जाओ ना, पापा बहुत वक्त हुआ आपसे बात किए हुए। इस स्टेटस का डाले 21 घंटे भी नहीं हुए थे कि प्रवीण की सड़क हादसे में मौत हो गई। जानकारी की मुताबिक, प्रवीण कुमार सुपेला का रहने वाला था। अपने तीन दोस्तों के साथ कार से कंचादूर अपने दोस्त प्रशांत मांडले को घर छोड़ने जा रहा था। कार में कुल चार लोग सवार थे।
तेज रफ्तार के कारण चालक वाहन पर नियंत्रण नहीं रख सका। 13 जनवरी की रात करीब डेढ़ से दो बजे के बीच तिवारी पेट्रोल पंप के सामने हादसा हुआ। पुलिस के मुताबिक, कार टक्कर के बाद 1 ही बार पलटी थी, कार के सारे एयर बैग भी खुले। लेकिन प्रवीण के सिर पर गंभीर चोट पहुंची जिससे उसने दम तोड़ दिया।