पार्षद ने नगर पंचायत व्दारा सब्जी मार्केट में अवैध टैक्स वसूली किए जाने की शिकायत कलेक्टर से किया 

जनता व पार्षदों में रोष

शिवरीनारायण – नगर पंचायत शिवरीनारायण क्षेत्र अंतर्गत नगर पंचायत शिवरीनारायण व्दारा सब्जी मार्केट एवं उनके आसपास के क्षेत्रों में रोड़ पर सब्जी बेचने वाले सब्जी बिक्रेताओं से टैक्स वसूली एवं नौका विहार से प्रतिदिन प्राप्त होने वाली राजस्व का 20 प्रतिशत राशि वसूले जाने की लगातार शिकायतें सामने आ रही हैं। इस अवैध वसूली से आम नागरिकों सब्जी विक्रेताओं एवं नौका विहार के कार्य में लगे नाव संचालको में भारी असंतोष एवं भ्रम की स्थिति बनी हुई है।
स्थानीय नागरिकों का कहना है कि टैक्स वसूली किस नियम व प्रावधान के तहत की जा रही है, इसकी कोई स्पष्ट जानकारी सार्वजनिक नहीं की गई है। बिना नियम बताए की जा रही इस वसूली से संबंधितो को आर्थिक व मानसिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इसी बात को लेकर वार्ड क्रमांक 05 के पार्षद सुधांशु तिवारी ने जिला कलेक्टर जांजगीर-चांपा को आवेदन देकर निष्पक्ष जांच की मांग की है। उन्होंने मांग की है कि यदि वसूली नियम विरुद्ध पाई जाती है तो तत्काल उस पर रोक लगाई जाए तथा संबंधित अधिकारियों व कर्मचारियों की जिम्मेदारी तय की जाए।
साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि टैक्स वसूली से संबंधित सभी नियमों की स्पष्ट जानकारी सार्वजनिक की जाए, जिससे जनता के बीच फैले भ्रम को समाप्त किया जा सके। पार्षद द्वारा की गई इस पहल से सब्जी बिक्रेताओं व नौका विहार में लगे नाव संचालको को राहत मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *