दुर्ग। जिले में एक तेज रफ्तार हाईवा की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई। घटना 10 जनवरी की शाम करीब साढ़े 5 बजे नगपुरा चौक के पास हुई। हादसे में उत्तम ढीमर (26 साल) को सिर और गर्दन में गंभीर चोट पहुंची थी, जिससे उसने दम तोड़ दिया।
मामला पुलगांव चौकी का है। बताया जा रहा है वह अपने दोस्तों के साथ जस गीत झांकी देखने नगपुरा आया था। शाम को लौटते नगपुरा चौक में बाइक मोड़ते समय हाईवा ने टक्कर मार दी। घटना के 2 दिन बाद हाईवा चालक के खिलाफ मामला दर्ज हुआ है। मृतक उत्तम ढीमर जिले के ग्राम नारधा का रहने वाला था। वह अपने दोस्तों के साथ जस गीत झांकी देखने नगपुरा आया था। शाम करीब 5.35 बजे झांकी देखने के बाद वह अपने घर लौटने के लिए बाइक (क्रमांक CG 07 CL 8423) को मोड़ रहा था।
इसी दौरान सामने से आ रहे हाईवा ट्रक (क्रमांक CG 07 BU 7586) के चालक ने तेज और खतरनाक ढंग से वाहन चलाते हुए उसकी बाइक को टक्कर मार दी। हादसे के तुरंत बाद आसपास मौजूद लोगों और मृतक के साथ आए दोस्तों ने घायल उत्तम को प्राथमिक उपचार के लिए शासकीय जिला अस्पताल दुर्ग पहुंचाया, जहां ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।