एजुकेटेड अग्रवाल युवक-युवती परिचय सम्मेलन का ऐतिहासिक शुभारंभ

भव्य उद्घाटन के साथ श्याम बाबा की भजन संध्या में झूम उठा समाज

रायपुर। छत्तीसगढ़ प्रांतीय युवा अग्रवाल मंच के तत्वावधान में आयोजित अखिल भारतीय एजुकेटेड अग्रवाल युवक-युवती परिचय सम्मेलन का आज रामस्वरूप निरंजन धर्मशाला, रायपुर में अत्यंत भव्य एवं गरिमामय शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम का उद्घाटन छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरण दास महंत एवं समाज के वरिष्ठजनों द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया। उद्घाटन अवसर पर देशभर से पधारे अग्रवाल समाज के बंधु-भगिनी एवं अभिभावकों की उल्लेखनीय उपस्थिति रही।

सम्मेलन के पहले ही दिन आधुनिक तकनीक से संचालित परिचय प्रक्रिया ने सभी का ध्यान आकर्षित किया। विशेष रूप से तैयार किए गए स्टूडियो में लोकप्रिय टीवी धारावाह “तारक मेहता का उल्टा चश्मा” की चर्चित अभिनेत्री बावरी (सुश्री मोनिका भदौरिया) ने अपने सहज, सरल एवं हास्यपूर्ण अंदाज़ में विवाह योग्य युवक-युवतियों का साक्षात्कार लिया, जिसे लाइव एलईडी स्क्रीन के माध्यम से उपस्थितजनों ने देखा। यह नवाचार समाज में विशेष रूप से सराहा गया।

छत्तीसगढ़ प्रांतीय युवा अग्रवाल मंच के संरक्षक कन्हैया अग्रवाल, हरिवल्लभ अग्रवाल एवं अध्यक्ष नितेश अग्रवाल ने बताया कि इस सम्मेलन का उद्देश्य समाज के बच्चों को सम्मानजनक, पारदर्शी एवं सुव्यवस्थित मंच प्रदान करना है, जिससे वैवाहिक संबंधों का निर्माण सहजता से हो सके।

उद्घाटन दिवस की संध्या को आयोजित श्याम बाबा की भव्य भजन संध्या कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण रही। जैसे ही भजन गायकों ने बाबा के दरबार में सुर छेड़े, पूरा पंडाल भक्तिरस में डूब गया। प्रसिद्ध भजन गायक मयंक बिंदल एवं मयूर बिंदल (डोंगरगढ़) तथा प्रियांशु मित्तल (रायपुर) की सुमधुर प्रस्तुतियों पर श्रोता देर रात तक भजनों पर झूमते और भक्ति में लीन नजर आए। वातावरण पूर्णतः भक्तिमय हो गया।

प्रदेश कोषाध्यक्ष क्षितिज अग्रवाल एवं महामंत्री पंकज अग्रवाल ने बताया कि कार्यक्रम को समाजजनों का भरपूर सहयोग एवं स्नेह प्राप्त हो रहा है। सम्मेलन के द्वितीय दिवस 11 जनवरी को प्रातः 10 बजे से शाम 5 बजे तक युवक-युवतियों के परिचय का क्रम जारी रहेगा।

पंजीयन प्रभारी विनोद अग्रवाल ने जानकारी दी कि जिन अभिभावकों ने अभी तक पंजीयन नहीं कराया है, वे अपने बच्चों के साथ कार्यक्रम स्थल पर आकर स्पॉट पंजीयन कर सम्मेलन में सम्मिलित हो सकते हैं।

इस दो दिवसीय आयोजन में छत्तीसगढ़ सहित ओडिशा, महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश, झारखंड, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, दिल्ली समेत कई राज्यों से अग्रवाल समाज के प्रतिभागी शामिल हो रहे हैं। आयोजन को लेकर समाज में उत्साह, सकारात्मकता एवं अपनत्व का वातावरण बना हुआ है।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *