रायपुर – रेल परिचालन में संरक्षा की सर्वोच्च प्राथमिकता है। सजगता एवं बेहतर संरक्षा कार्य में सहभागिता निभाने वाले 09 रेल संरक्षा के सजग कर्मचारियों का सम्मान मंडल रेल प्रबंधक दयानंद ने किया एवं उनके संरक्षा संबंधी कार्यों पर चर्चा की। रेलवे में संरक्षा से रेल परिचालन की अहम भूमिका हैं, प्रत्येक रेल कर्मी के निर्धारित कर्तव्यों की निपुणता एवं सजगता रहने से यात्रियों को उनके गंतव्य तक सुरक्षित पहुंचाया जाता है एवं निर्बाध रेल परिचालन होता है।
मंडल रेल प्रबंधक रायपुर, दयानंद के द्वारा संरक्षा प्रशस्ति-पत्र प्रदान कर संरक्षा कोटि के 09 कर्मचारियो को उनके उत्कृष्ट एवं सराहनीय संरक्षा सबंधी कार्य निष्पादन के लिए सम्मानित किया गया । संरक्षा के लिए सम्मानित रेलकर्मियों में दुना कृष्णा राव, टेक्नीशियन -1/ भिलाई , चंद्रशेखर महिलांगे, टेक्नीशियन -1/ दुर्ग, अशोक कुमार, ट्रैक मेंटेनर /तिल्दा, रवेन्द्र कुमार, ट्रैक मेंटेनर/भाटापारा, बी अजय कुमार, ट्रैक मेंटेनर/भिलाई, मुकेश कुमार गवालेनदर, सहायक करषण/बालोद, मनीष कुमार, एस एस ई/सिगनल /रायपुर, पंकज वर्मा, एस एस ई/सिग्नल /बी एम वाई, कमलेश यादव, ट्रैक मेंटेनर/सिलियारी
इन संरक्षा कोटि के कर्मचारियों को सम्मानित किए जाने के अवसर पर संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
