नारायणपुर। ज़िले से मानवता को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। यहाँ जादू-टोने के शक में एक महिला की हत्या के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने महिला की हत्या करने वाले सभी पाँच आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। मिली जानकारी के अनुसार, पूरा मामला सोनपुर थाना क्षेत्र के इरपानार गाँव का है। 30 दिसंबर को शाम लगभग 7 बजे मुख्य आरोपी पंडी राम वड्डे अपने साथियों के साथ मृतका के घर में घुस गया। घर में घुसकर जादू-टोना और अंधविश्वास के चक्कर में महिला पर हमला किया गया और उसकी हत्या कर दी गई।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने महिला का शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और जाँच शुरू की। जाँच के दौरान पंडी राम वड्डे, सुक्कु वड्डे उर्फ मंगतु, संतु ध्रुवा उर्फ बोडसे, नरसिंह वड्डे एवं राजेश वड्डे उर्फ बांडा के नाम सामने आए। पुलिस ने पाँचों आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की, जिसमें उन्होंने हत्या की बात स्वीकार कर ली। इसके बाद पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर BNS की धारा 103 एवं आर्म्स एक्ट के तहत FIR दर्ज करते हुए उन्हें जेल भेज दिया।