समिति के अध्यक्ष अजय कुमार बंसल जी ने जानकारी देते हुए बताया कि समिति द्वारा प्रत्येक माह के प्रत्येक मंगलवार को रामायण पाठ का आयोजन किया जाता है, जिसका समापन वर्ष के दिसंबर माह के अंतिम बुधवार को विधि-विधान से पूजा-अर्चना एवं हवन के साथ किया गया। तत्पश्चात समिति द्वारा सार्वजनिक भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें नगर के बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित हुए और प्रसाद व भंडारे का भोग ग्रहण किया।
कार्यक्रम दिनांक 30/12/2025 (मंगलवार) को सायं 04:00 बजे प्रारंभ हुआ। सर्वप्रथम समिति की रामायण मंडली द्वारा शेष दोहों का पाठ एवं हनुमान चालीसा का सामूहिक पाठ किया गया। इसके पश्चात सायं 07:00 बजे से समिति की महिला भजन मंडली द्वारा भजन-कीर्तन प्रस्तुत किया गया, जो रात्रि 10:00 बजे तक चला। इसके तुरंत बाद बंगाली कैंप, 01 नंबर, वार्ड क्रमांक 15 की महिलाओं द्वारा हरे रामा–हरे कृष्णा की धुन पर भजन प्रस्तुत किए गए, जिसने उपस्थित श्रद्धालुओं का मन मोह लिया। इस अवसर पर समिति की ओर से सभी भक्तों के लिए रात्रि भोज की व्यवस्था की गई।
दूसरे दिन दिनांक 31/12/2025 (बुधवार) को अपराह्न 01:00 बजे हवन-पूजन के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया। इसके पश्चात भंडारे का आयोजन प्रारंभ हुआ, जो सायं 04:00 बजे तक चला।
इस भव्य आयोजन को सफल बनाने में समिति के अध्यक्ष अजय कुमार बंसल जी सहित संतोष दुबे, कमलेश दुबे, संजय सिंह, महेन्द्र केसरी,अक्षय लाल, रंजीत सिंह, अतुल सिंह चौहान एवं अन्य सदस्यों का सराहनीय सहयोग रहा.
