राजनांदगांव। जंगल में औषधि के लिए पत्ती तोड़ने गए ग्रामीण पर तेंदुए ने हमला कर दिया। हमले के बाद जैसे तैसे ग्रामीण जान बचाकर मौके से भागा। लेकिन तेंदुए के पंजे से उसके सिर पर गंभीर चोट आई है। जिसे प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल रेफर किया गया है। डोगरगढ़ के मोहारा इलाके में मौजूद लोझारी गांव में रहने वाला केजऊ राम कंवर सोमवार शाम जंगल में औषिध के लिए पेड़ की पत्ती तोड़ने गया था।
वह गांव से लगे जंगल के करीब ही था, तभी अचानक उस पर तेंदुए ने हमला कर दिया। तेंदुए ने केजऊ के सिर में पंजा मारा। जिससे वह लहुलुहान हो गया। केजऊ जान बचाकर भागते हुए गांव पहुंचा। जिसके बाद उसे परिजन हास्पिटल लेकर पहुंचे। इधर घटना के बाद ग्रामीणों में भी आक्रोश है। उन्होंने बताया कि कई दफे इलाके में तेंदुआ देखा गया है, जिसकी सूचना भी वन अमले को दी गई। लेकिन वन विभाग निगरानी को लेकर कोई भी ठोस कदम नहीं उठा रहा है।