विगत दिनों 18 दिसंबर 2025 को बाबा गुरु घासीदास की जयंती के अवसर पर आदर्श नगर मोवा कॉलोनी में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर शहर एवं छत्तीसगढ़ के सुप्रसिद्ध लेप्रोस्कोपिक सर्जन, श्री बालाजी इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज तथा श्री बालाजी ग्रुप ऑफ हॉस्पिटल्स के चेयरमैन डॉ. देवेंद्र नायक जी का सम्मान किया गया।
यह सम्मान राज्य के सम्मानित जनप्रतिनिधि, पूर्व राज्यसभा सांसद डॉ. भूषण लाल जांगड़े जी, कांग्रेस पार्टी के पूर्व मंत्री एवं पूर्व विधायक श्री सत्यनारायण शर्मा जी, रायपुर ग्रामीण के वर्तमान विधायक मोतीलाल साहू जी, शहर के प्रतिष्ठित चिकित्सक एवं बालाजी हॉस्पिटल के एचओडी (मेडिसिन) डॉ. रामगोपाल घृतलहरे जी, तथा सामाजिक कार्यकर्ता बबलू त्रिवेंद्र जी की गरिमामयी उपस्थिति में प्रदान किया गया।
डॉ. नायक को यह सम्मान चिकित्सा क्षेत्र में उनके उत्कृष्ट योगदान एवं समाजहित में निरंतर किए जा रहे सेवाभावी कार्यों के लिए प्रदान किया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक, सामाजिक कार्यकर्ता एवं स्थानीय लोग उपस्थित रहे।
