रायपुर। राजधानी के मुख्य डाकघर से हजारों की उठाईगिरी हो गई। जहां सेविंग बैंक ब्रांच के काउंटर में खड़े एक वृद्ध के थैले से 40000 रूपए पार हो गए। इसके बाद पूरे डाकघर में हलचल मच गई। फिलहाल मामले की रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई है। गोल बाजार टीआई ने कहा कि अभी किसी ने रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई है।