रायगढ़। एक युवक अपनी प्रेमिका की शादी से दुखी होकर उसने फांसी लगा ली। पिछले कुछ दिनों से वह मानसिक रूप से डिस्टर्ब था और गुरूवार की रात को अपने कमरे में फांसी के फंदे पर झूल गया। घटना कोतवाली थाना क्षेत्र की है। मिली जानकारी के मुताबिक नया गंज का रहने वाला अभिषेक देवांगन 30 साल का प्रेम प्रसंग कोतरा रोड क्षेत्र में रहने वाली 25 वर्षीय युवती के साथ करीब ढाई साल से चल रहा था। जहां दोनों कई बार एक-दूसरे से मिलते थे।
वहीं बताया जा रहा है कि पिछले कुछ दिन पहले युवती ने उसे छोड़ दिया और लगभग 3 दिन पहले उसकी शादी हो गई। ऐसे में वह मानसिक रूप से डिस्टर्ब चल रहा था और गुरूवार की रात को अभिषेक ने एक वीडियो बनाया, जिसमें उसने कहा कि आपको लगता था कि मैं आपे से प्यार नहीं करता। मैंने कभी आपको धोखा नहीं दिया। सच्चे दिल से मोहब्बत किया। वहीं उसने वीडियो में मरने की भी बात कही। जिसके बाद उसने घर में फांसी लगा ली।
तभी मामले की जानकारी उसके किसी दोस्त को लगी और वह तत्काल उसके घर पहुंचा। उसके परिजनों को इन बातों को बताकर उसके कमरे में गए, तो वह फांसी पर लटक चुका था। जिसके बाद उसे तत्काल फांसी के फंदे से उतारा गया और अस्पताल ले जाया गया। जहां उसकी डाॅक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद मामले की सूचना पुलिस को दी गई। इस संबंध में कोतवाली थाना प्रभारी सुखनंदन पटेल ने बताया कि नया गंज में रहने वाले युवक ने फांसी लगा ली है। प्रारंभिक जांच में मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा मिला है। फिलहाल मामले में मर्ग कायम कर पुलिस आगे की जांच में जूट गई है।