रायपुर। बिजली बिल की बकाया राशि वसूलने के दौरान CSEB की जूनियर इंजीनियर और कर्मचारियों के साथ एक चाय दुकानदार ने बदसलूकी की है। दुकानदार ने विवाद के बाद कर्मचारियों को जान से मारने की धमकी भी दी। यह घटना संतोषी नगर मेन रोड स्थित मंत्री जी की चाय दुकान में हुई।
इस मामले में टिकरापारा पुलिस ने एफआईआर दर्ज किया है। जानकारी के अनुसार, CSEB रावणभाठा जोन की टीम उपभोक्ता गोपाल तांडी के कनेक्शन पर ₹4950 की बकाया राशि की वसूली के लिए पहुंची थी। इस दौरान उपभोक्ता ने भुगतान से इनकार कर दिया। जब कर्मचारियों ने बिजली कनेक्शन काटने का काम शुरू किया तो उपभोक्ता और उसके परिवार वाले शासकीय काम में बाधा डालने लगे।
आरोप है कि इस दौरान आशीष तांडी नाम के युवक ने राजनीतिक दबाव दिखाते हुए कर्मचारियों से गाली-गलौज की। दस्तावेज छीनने की कोशिश की और टीम की महिला अधिकारी के साथ दुर्व्यवहार किया। इस दौरान जूनियर इंजीनियर भावना तिवारी ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि, आरोपी ने जातिगत टिप्पणी और झूठे आरोप लगाकर माफी मांगने का दबाव बनाया। जिससे उन्हें और उनके सहयोगियों को मानसिक रूप से आघात पहुंचा है।
उनका कहना है कि इस पूरे विवाद के दौरान किसी भी प्रकार से जातिगत टिप्पणी नहीं की गई है। थाना टिकरापारा पुलिस ने आवेदन के आधार पर आशीष तांडी के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा उत्पन्न करने, गाली-गलौज और जान से मारने की धमकी देने के मामले में अपराध दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।