बस्तर। बस्तर वनमंडल में वन भूमि पर अतिक्रमण के खिलाफ वन विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है. माचकोट परिक्षेत्र के आरएफ 1252 कक्ष में सुकमा जिले से आए 10 अतिक्रमणकारी जंगल काटकर खेती की तैयारी कर रहे थे. वन सुरक्षा समिति और कर्मचारियों ने कई दिनों की कड़ी निगरानी के बाद इन्हें रंगे हाथ पकड़ा.
फॉरेस्ट एसडीओ देवलाल दुग्गा ने बताया कि ठंड के बावजूद लगातार गश्त की गई. पूछताछ में आरोपियों ने अपराध स्वीकार किया. इनमें दो आरोपी अवयस्क हैं. सभी के खिलाफ भारतीय वन अधिनियम और लोक संपत्ति क्षति निवारण अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई. डीएफओ ने ग्राम सभाओं से वन अपराध रोकने के लिए प्रस्ताव पारित करने की अपील की है.
जांच में सामने आया कि पति ने अपनी प्रेमिका और परिजनों के साथ मिलकर साजिश रची. मृतका भागवती सेठिया की शादी 2020 में रोहित सेठिया से हुई थी. भरण-पोषण आदेश के बाद आरोपी ने पत्नी को रास्ते से हटाने की योजना बनाई. 22 नवंबर को घुमाने का बहाना बनाकर पत्नी और बेटे को ले जाया गया. ओडिशा में हत्या कर शव इंद्रावती नदी में फेंक दिया गया. पुलिस ने साक्ष्यों के आधार पर पूरे गिरोह को पकड़ा.