दुर्ग। जिले के पद्मनाभपुर थाना क्षेत्र में एक पटवारी के सूने मकान में चोरी की बड़ी वारदात हुई है। अज्ञात चोरों ने घर से लाखों रुपये के सोने-चांदी के जेवरात और 2.20 लाख रुपये नकद चुरा लिए। यह घटना 21 और 22 दिसंबर की दरमियानी रात को हुई। जानकारी के अनुसार, राजस्व विभाग में पटवारी हेमंत कुमार (पिता पूनाराम) गुण्डरदेही में पदस्थ हैं। उनका निवास प्लाट नंबर 30, सड़क नंबर 09, सरस्वती कुंज पद्मनाभपुर में है।
हेमंत कुमार 21 दिसंबर को दोपहर 3:30 बजे अपने पैतृक गांव खम्हारटोला (दल्ली राजहरा) गए थे। उसी दिन शाम करीब 4:30 बजे उनकी पत्नी सोनम ने घर में ताला लगाकर अपने मायके धनोरा चली गई थी। 22 दिसंबर की सुबह करीब 8 बजे जब सोनम घर लौटी, तो सामने के गेट का ताला सुरक्षित था, लेकिन अंदर मेन गेट का ताला टूटा हुआ मिला। घर के भीतर प्रवेश करने पर सामान बिखरा पड़ा था और ऊपर के कमरे व अलमारी के ताले भी टूटे हुए थे।
अलमारी की जांच करने पर पता चला कि चोर लगभग 30 ग्राम का सोने का हार, 22 ग्राम के झुमके, 10 ग्राम की अंगूठियां, बच्चों के सोने के गहने, मंगलसूत्र, सोने का सिक्का, चांदी के सिक्के, कमरबंध, पायल, बिछिया, पायजेब सहित कई कीमती जेवर ले गए। इसके अतिरिक्त, केनन कंपनी का कैमरा, एटीएम कार्ड, घड़ियां, आधार-पैन कार्ड और लगभग 2 लाख 20 हजार रुपये नकद भी चोरी हो गए। पीड़ित की रिपोर्ट पर पद्मनाभपुर थाना पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।