बलौदाबाजार। श्रम विभाग के अंतर्गत छत्तीसगढ़ भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण मण्डल़ द्वारा पंजीकृत निर्माण श्रमिकों के अध्ययनरत बच्चो के लिए मुख्यमंत्री नौनिहाल छात्रवृत्ति योजना संचालित है। ऐसे पंजीकृत निर्माण श्रमिक, जिनके बच्चें अध्ययनरत है और जिन्होंने अभी तक योजना के लिए आवेदन नहीं किए है, वे शीघ्र ही च्वॉईस सेन्टर, श्रम संसाधन केन्द्र, विभाग का वेबसाईट shramevjayate.cg.gov.in , श्रमेव जयते ऐप या श्रम कार्यालय कक्ष क्रमांक 117, कलेक्टर परिसर के माध्यम से 31 दिसम्बर 2025 तक आवेदन प्रस्तुत कर सकते है।
आंगनबाड़ी सहायिका भर्ती के लिए दावा-आपत्ति 5 जनवरी तक
एकीकृत बाल विकास परियोजना लवन अंतर्गत अहिल्दा केन्द्र क्रमांक-04, लाहोद केन्द्र क्रमांक-01 एवं पैजनी केन्द्र क्रमांक-01 में आंगनबाड़ी सहायिका पद पर भर्ती हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित किए गये थे। परियोजना स्तरीय मूल्यांकन समिति द्वारा जांच व परीक्षण पश्चात दावा आपत्ति आमंत्रित किए जाने हेतु प्रथम प्राविधिक सूची तैयार किया गया है।
जारी प्राविधिक वरीयता सूची के सम्बन्ध में किसी भी प्रकार की दावा आपत्ति करनी है तो समस्त दस्तावेज सहित कार्यालय परियोजना अधिकारी, एकीकृत बाल विकास परियोजना लवन में 5 जनवरी 2025 तक स्वयं उपस्थित होकर कार्यालयीन समय में आवेदन जमा कर सकते है। समयावधि समाप्त होने के पश्चात् आवेदन पर विचार नहीं किया जाएगा।