फर्नीचर फैक्ट्री आगजनी में घायल सुपरवाइजर की मौत

बिलासपुर। बिलासपुर सिरगिट्‌टी औद्योगिक क्षेत्र के फर्नीचर फैक्ट्री में हुई आगजनी में 2 लोगों की मौत हो गई है। 23 दिसंबर को घटना के दौरान एक सुपरवाइजर अंदर फंसा था, जो जलते हुए बाहर निकला। गंभीर हालत में तुरंत रायपुर के निजी हॉस्पिटल लाया गया, जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया।

वहीं, एक अन्य मजदूर फैक्ट्री के अंदर ही फंस गया था। देर रात तक उसका पता नहीं चल सका था। अगले दिन जानकारी मिली तो उसे भी अस्पताल ले जाया गया। जहां इलाज के दौरान उसकी भी मौत हो गई। बता दें कि मित्तल फर्नीचर फैक्ट्री में मोटर से निकली चिंगारी तारपीन तेल के टैंकर तक पहुंची तो आगजनी की घटना हुई थी। हादसे का ड्रोन शॉट सामने आया है। जानकारी के मुताबिक, मित्तल फर्नीचर फैक्ट्री में लकड़ी पॉलिश और अन्य कार्यों में उपयोग होने वाले ज्वलनशील तारपीन तेल को संग्रहित करने के लिए एक बड़ा टैंकर बनाया गया था। मंगलवार (23 दिसंबर) दोपहर अचानक टैंकर से धुआं उठता दिखाई दिया और कुछ ही पलों में आग ने विकराल रूप ले लिया।

आग की तेज लपटें और काले धुएं का गुबार दूर-दूर तक दिखाई देने लगा। आग की सूचना मिलते ही सिरगिट्टी पुलिस और फायर ब्रिगेड की कई टीमें मौके पर पहुंचीं। दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाने के लिए कई दमकल वाहनों की मदद से लगातार पानी और फोम का छिड़काव किया।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *