रायपुर। राजधानी रायपुर के कबीर नगर में रहने वाली युवती को मिल रही है. युवती एक निजी कॉलेज की छात्रा है और अब इस मामले में युवती ने कबीर नगर थाने में एफआईआर (FIR) दर्ज कराई है. पुलिस के मुताबिक राजधानी के कबीर नगर इलाके में एक कॉलेज छात्रा को डरा-धमकाकर छेड़छाड़ करने और अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देने का गंभीर मामला सामने आया है. पीड़िता की शिकायत पर कबीर नगर थाना पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ अपराध दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
कबीर नगर गुरुनानक चौक निवासी एक छात्रा, जो मैट्स कॉलेज में बी.कॉम की पढ़ाई कर रही है, ने पुलिस को दी लिखित शिकायत में बताया कि आरोपी आरव रॉय (पिता अशोक रॉय, निवासी टीचर्स कॉलोनी) अक्टूबर 2025 से उसे लगातार प्रताड़ित कर रहा है. छात्रा का आरोप है कि आरव उसे अकेला पाकर जबरन हाथ पकड़ता है, बेइज्जत करने की कोशिश करता है और अश्लील वीडियो बनाकर वायरल करने की धमकी देता है.
शिकायत के मुताबिक, आरोपी आरव रॉय छात्रा पर ‘नाजायज दोस्ती’ के लिए दबाव बना रहा है. उसने छात्रा के दोस्त नमन साहू से भी बातचीत बंद करने की धमकी दी है. आरोपी ने छात्रा को डराते हुए कहा कि यदि उसने बात नहीं मानी, तो वह उसे और उसके दोस्त नमन को जान से मार देगा. इस विवाद को लेकर पहले भी आरोपी और नमन के बीच बहस हो चुकी है.