अज्ञात तत्वों के खिलाफ थाने में दर्ज कराई गई शिकायत
बलौदा बाजार। नगर पालिका क्षेत्रांतर्गत सिविल लाइन परसा भदेर मार्ग सर्किट हाउस के पीछे नगर पालिका द्वारा किए जा रहे सौन्दर्यीकरण कार्य में लगाए गए प्रयुक्त मूर्तियों को सामाजिक तत्व द्वारा तोड़ दिया गया है ।
इस संबंध में स्थानीय आरक्षित केंद्र में अज्ञात तत्वों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।
नगर पालिका अध्यक्ष अशोक जैन ने इस संबंध में कहा कि नगर का सौन्दर्यीकरण किये जाने नगर पालिका द्वारा करोड़ों रुपए की लागत से विकास के कार्य कराएं जा रहे हैं, इन कार्यों पर व्यवधान उत्पन्न करते हुए षष्टी मंदिर के सामने लगाई गई मूर्तियों को क्षतिग्रस्त कर तोड़ दिया जाना अच्छी बात नहीं है , प्रथम दृष्टया देखने में ऐसा प्रतीत होता है कि जानबूझकर ऐसी ओछी हरकत कर विकास कार्य में बाधा उत्पन्न कीये जाने का प्रयास किया गया है,इस संदर्भ में स्थानीय थाना प्रभारी को पत्र जारी कर अज्ञात तत्वों के खिलाफ आवश्यक कार्यवाही कीये जाने की मांग की गई है।
वार्ड क्रमांक 20 षष्टी मंदिर के सामने सौंदर्यीकरण का किया जा रहा है इसी कार्य में 20 दिवस पूर्व ही पांच एफआरपी मैटेरियल से निर्मित छत्तीसगढ़ की लोक संस्कृति को दर्शाने वाली पांच नग मूर्तियां स्थापित की गई थी जिसे दिनांक 17 दिसंबर की रात आसामाजिक तत्वों द्वारा तोड़कर क्षतिग्रस्त कर दिया गया है जिससे शासकीय संपत्ति को नुकसान हुआ है, इस संबंध में मुख्य नगर पालिका अधिकारी आशीष तिवारी ने कहा कि चौक के सौंदर्यीकरण किए जाने से नगर में घूमने निकले लोगों को अच्छा वातावरण मिलता है,किंतु सामाजिक तत्व के द्वारा शासकीय संपत्ति को नुकसान पहुंचाने का प्रयास किया गया है, इस संबंध में थाने में शिकायत दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई किए जाने पत्र जारी किया गया है।
