बलौदा बाजार । नगर पालिका क्षेत्र अंतर्गत वार्ड क्रमांक 17 रिसदा रोड स्थित कालोनी में निवासरत महिला एवं पुरुष वर्ग ने नगर पालिका अध्यक्ष अशोक जैन से नगर पालिका कार्यालय में मुलाकात कर वार्ड में व्याप्त समस्याओं से अवगत कराया।
इस दौरान वार्ड पार्षद सलमान शेख ने वार्ड वासियों की मांग व अनुरोध पर कार्य कराए जाने का आग्रह किया गया। वार्ड वासियों की मांग पर रिसदा रोड स्थित कॉलोनी के सामने चखना दुकान व शराब दुकान से होने वाली परेशानी के कारण उसे हटाए जाने की मांग रखी गई इसके साथ ही वार्ड में लाइट व्यवस्था, सड़क निर्माण, जैसी प्रमुख मांगो से अवगत कराया गया। नगर पालिका अध्यक्ष अशोक जैन ने वार्ड वासियों की मांग पर नियम अनुसार तत्काल कार्रवाई कर समस्याओं को दूर किए जाने क की बात कही गई,
इस दौरान वार्ड वासी बब्बन वर्मा, मोहम्मद कलीम अंसारी, मोहम्मद समीर खान, बलदाऊ वर्मा, व महिलाएं श्रीमती लक्ष्मी वर्मा, कविता घृतलहरे, रश्मि वर्मा, अनीता राजपूत, उर्मिला वर्मा, तोरणजीत लहरें रेनू वर्मा वंदना सेन, श्वेता घृतलहरे, राजेश वर्मा, शरीफ खान, भीम साहू, शंकर घृतलहरे, मालिक राम साहू, रमेश वर्मा, सहित अन्य वार्ड के निवासी गण उपस्थित थे।
