रायगढ़। शहर के ढिमरापुर क्षेत्र में बालू से भरी ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गई। इस दुर्घटना में 7 मजदूर वाहन के नीचे दब गए, जिनमें से दो को गंभीर रूप से चोट आई है और उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है। यह हादसा बाइक चालक को बचाने के चक्कर में हुआ है। घायलों को इलाज के मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। ढिमरापुर क्षेत्र में शुक्रवार की दोपहर करीब 1 बजे बालू से भरी ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पुल से नीचे पलट गई।
बताया जा रहा है कि सामने से आ रहे बाइक चालक को बचाने के चक्कर में ट्रैक्टर चालक ने वाहन से अपना नियंत्रण खो दिया। इस दुर्घटना में वाहन में बैठे 7 मजदूर फेंका कर वाहन के नीचे दब गए, जिन्हें स्थानीय लोगों की मदद से बाहर निकाला गया। हालांकि इस घटना में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई, लेकिन दो मजदूरों को गंभीर चोट आई है, जिन्हें इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है।