रायपुर। एसीबी ईओडब्ल्यू ने 5 साल से फरार ठग राकेश भभूतमल को कल शाम कोर्ट परिसर से हिरासत में लिया है। स्वयं को सीए बताकर लोगों के आधार कार्ड पैन कार्ड लेकर लोन लेता था। बदले में उन्हें मोटा मुनाफा देने का झांसा देता। इसने अब तक 50 करोड़ की ठगी की थी।
इसके खिलाफ वर्ष 2021,22 और 23 में इसके शिकार लोगों ने रायपुर मौदहापारा कोतवाली, सिविल लाइंस समेत राजनांदगांव दुर्ग में 12 से अधिक एफआईआर दर्ज हैं। कल वह अपनी गिरफ्तारी वारंट कैंसल कराने कोर्ट आया था। इसकी सूचना पर एसीबी ईओडब्लू की टीम ने वहां पहुंच कर राकेश को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की है। आज गिरफ्तार कर उसे रिमांड पर लिया जाएगा।