अविवाहित होना बताया और किया शादी, धोखेबाज व्यक्ति गिरफ्तार

दुर्ग। पूर्व में तीन शादी कर चुके आरोपी ने अपनी शादी को छुपा कर पीड़ित महिला से शादी कर लिया और उसके साथ लाखों रुपए की है. आरोपी समाचार पत्र में शादी के झूठा विज्ञापन छपाकर महिलाओं को अपने झांसे में लेता था. पीड़िता की शिकायत पर मोहन नगर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज किया था. अपना ठिकाना बदल बदल कर रहने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में भेजा गया है.

मोहन नगर पुलिस ने बताया कि प्रार्थिया ने शिकायत दर्ज कराई थी कि आरोपी बिरेन कुमार सोलंकी (54 वर्ष) पिता चमन सिंह सोलंकी, निवासी तरातमा बंगलोत प्लॉट नंबर 2 शिवम पार्क कच्छ थाना भुज गुजरात ने अपनी पहचान छिपाकर एवं पूर्व में किए गए शादी को छुपाते हुए पीड़िता के साथ पुनः शादी कर लिया था. इसके बाद से वह अपनी जरूरी खर्च बता कर फरवरी 2022 से पीड़िता से 2 लाख रुपए ले लिए थे, वहीं जनवरी 2024 में 6 लाख की रकम भी ले ली थी. यह रकम पीड़िता ने बैंक से लोन लेकर आरोपी पति दी थी जिसकी किस्त एवं ब्याज वर्तमान में भी भर रही है. शादी के बाद भी जब पैसे की जरूरत पड़ी तो आरोपी ने पीड़िता के कुछ गहने गिरवी रखकर 1,30,000 का गोल्ड लोन ले लिया था और उसकी भी किस्त पीड़िता ही जमा कर रही है. इस प्रकार बिरेन कुमार सोलंकी उससे अभी तक किस्तों में गूगल पे एवं अकाउंट पे के माध्यम से 18 लाख रुपए ले लिया था और जब भी दुर्ग आता था तो साथ में रकम लेकर जाता था. इस तरह कुल 32 लाख रुपए आरोपी ले चुका था.

इसके बाद भी वर्ष 2024 में जब आरोपी दुर्ग आया था, तब भी पीड़िता की अनुपस्थिति में 12 लाख रुपए लेकर चला गया था. जब पीड़िता ने अपनी रकम वापस मांगी तब आरोपी अपना परिचय बदलकर ठिकाना बदल देते हुए छिपकर रह रहा था. परेशान होकर पीड़िता ने मोहन नगर थाना में शिकायत दर्ज कराई थी. शादी के लिए दी झूठी जानकारी : पुलिस ने बताया कि आरोपी बिरेन कुमार सोलंकी पीड़िता से कहा था कि वह अविवाहित है और प्राइवेट कंपनी में उच्च पद पर पदस्थ है. उसके झांसे में आकर पीड़िता शादी के लिए तैयार हो गई थी. उससे मिलने के लिए वह वर्ष 2019 में गुजरात अहमदाबाद गई हुई थी. इसके बाद दोनों के बीच शादी कर लेने पर सहमति बन गई थी. आरोपी दुर्ग आता था और दोनों कुछ दिन एक साथ रहते थे. दो-चार दिन रहकर बिरेन वापस गुजरात चला जाता था.

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *