बस्तर के धुर नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में जन जागरूकता

भिलाई। मशहूर पर्यावरणविद् और ग्रीन कमांडो वीरेंद्र सिंह (दल्ली राजहरा) के नेतृत्व में ग्राम साल्हे भानुप्रतापपुर में बाल विवाह के प्रति जागरूकता तथा एक दिवसीय कला प्रशिक्षण शिविर लगाई गई। कला प्रदर्शनी में अंचल के प्रख्यात मॉडर्न आर्ट चित्रकार डी.एस. विद्यार्थी की पेंटिंग और सुप्रसिद्ध मूर्तिकार डॉ. अंकुश देवांगन की कलाकृतियां प्रदर्शित की गई। इन समाजसेवियों को शासकीय हाईस्कूल की प्राचार्या डेकाटे मेडम ने सम्मानित किया। इस दौरान सैकड़ो छात्र-छात्राएं तथा शिक्षकगण उपस्थित थे।

ज्ञात हो कि बस्तर के धुर नक्सल प्रभावित क्षेत्र में पर्यावरणविद् वीरेंद्र सिंह वर्षों से जनजागरुकता अभियान चला रहे हैं। वहीं चित्रकार डी.एस. विद्यार्थी और मूर्तिकार अंकुश देवांगन भी निशुल्क कला सिखाते आ रहे हैं। कांकेर जिले के ग्राम साल्हे में स्कूली बच्चों ने बस्तर का पर्यावरण सहेजने और नाबालिक उम्र में शादी नहीं करने की शपथ ली। इसी तरह से चित्रकार विद्यार्थी के मॉडर्न आर्ट पेंटिंग को देखकर वे काफी प्रभावित हुए। शोख चटख रंगों से सराबोर उनकी पेंटिंग मॉडर्न आर्ट होकर भी अपना संदेश सहजता से देने में सफल रहती है।

अंकुश देवांगन के दुनिया की सबसे छोटी मूर्तियों को देखकर वे चमत्कृत हो उठे। और जब उन्होंने मिनटों में बच्चों और शिक्षकों की हूबहू पोर्ट्रेट बनाई तब पूरा सभागार तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा। कला प्रदर्शन और प्रशिक्षण के बाद बच्चों का कारवां गांव की गलियों में बढ़ चला जहां उन्होंने हिंसा छोड़ो कला से नाता जोड़ों के नारों से आसमान को गुंजायमान कर दिया।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *