बिलासपुर। चोरों ने रोशनदान से घुसकर राइस मिल के आफिस के आलमारी व टेबल का दराज तोड़कर 1 लाख 55 हजार रुपए नकद व मोबाइल चोरी कर लिया गया है। पुलिस चोरों के पतासाजी में जुट गई है। बिल्हा पुलिस के अनुसार, बिल्हा वार्ड क्रमांक 4 निवासी अनिश अग्रवाल पिता अनिल कुमार अग्रवाल की ग्राम गुमा में राइसमिल है। 8 दिसंबर को वे बैंक से 2 लाख रुपए निकालकर 1 लाख 55 हजार रुपए राइसमील के आफिस के आलमारी में रखकर घरेलू कार्य होने से जल्दी घर चले गए।
रात 9 बजे मिल के कर्मचारी बंद कर अपने अपने घर चले गए। देर रात चोरों ने रोशनदान से आफिस में घुसकर आलमारी व टेबल का दराज तोड़कर 1 लाख 55 हजार रुपए नकद व एक मोबाइल चोरी कर लिया, फिर उसी रास्ते से भाग गए।
9 दिसंबर को कर्मचारी मिल पहुंचे तो चोरी की जानकारी हुई। उसके बाद अग्रवाल ने मिल जाकर देखा तो आलमारी व टेबल का दराज टूटी मिली। सूचना पर पुलिस ने मिल जाकर आफिस का निरीक्षण किया। पुलिस ने अग्रवाल की रिपोर्ट पर अज्ञात के खिलाफ बीएनएस की धारा 305, 331 के तहत जुर्म दर्ज कर लिया है।