किरंदुल। विधिक सेवा प्राधिकरण जिला दंतेवाड़ा के निर्देशानुसार शासकीय उच्च प्राथमिक शाला पटेल पारा किरंदुल में बुधवार विश्व मानवाधिकार दिवस मनाया गया। साथ ही विद्यालयीन छात्र छात्रों को इस दिन महत्व समझाया गया पीएलव्ही रीता चौहान ने बताया यह दिन हमें यह याद दिलाता है कि हर इंसान को समान अधिकार,सम्मान और आज़ादी मिलनी चाहिए।मानवाधिकार क्या होते हैं?
मानवाधिकार वे अधिकार हैं जो जन्म से हर व्यक्ति को मिलते हैं, जैसे जीने का अधिकार
शिक्षा का अधिकार
समानता का अधिकार
स्वतंत्रता का अधिकार
सुरक्षा का अधिकार
अपनी बात कहने का अधिकार
ये अधिकार किसी भी व्यक्ति से छीने नहीं जा सकते।ये भी जानकारी दिया गया
“मानवाधिकार सबके लिए यही है दुनिया की असली जीत!”
“समानता का सूरज लाएँ, मानवाधिकार सबको दिलाएं..गुड टच बेड टच की जानकारी प्रदान किया गया।पी एल व्ही बचेली थाना से रीता चौहान, भाँसी थाना से सुभम यादव, किरंदुल थाना से नंदकिशोर और किरंदुल स्कूल से दुर्गावती नाहक शिक्षक एल बी और छात्र छात्राएं मौजूद रहें।