DGP ने लोगों को साइबर अपराध के बचाव के लिए दी अनोखी सलाह

चंडीगढ़: हरियाणा के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) ओपी सिंह ने साइबर अपराध के प्रति लोगों में जागरुकता के लिए विशेष ‘अभियान’ शुरू किया है। उन्होंने आम जनमानस के लिए ‘पीवीआर’ (पॉज, वेरिफाई और रिपोर्ट) का सुझाव दिया है। उन्होंने कहा कि यदि किसी अनजान व्यक्ति का कॉल आए और वह डराने, धमकाने, दबाव डालने या पैसे के लिए ब्लैकमेल करने की कोशिश करे, तो ‘पीवीआर’ याद रखें।

‘पीवीआर’ के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि साइबर अपराधी जब भी आपको डराएं तो सबसे पहली चीज खुद को शांत बनाए रखने की है। आप कोई गाना गुनगुना सकते हैं, जो आपको पैनिक नहीं होने देगा और आपको डर भी नहीं लगेगा। इससे आपका दिमाग शांत होगा और आप ठगी से अपना बचाव बेहतर तरीके से करते हुए अपराधी के बारे में सही से पता कर पाएंगे।

उन्होंने कहा, “किसी कॉल पर डराने-धमकाने की कोशिश की जाए तो थोड़ी देर ठहरें, उसके बारे में जानकारी का सत्यापन करें और अगर साइबर अपराधी है तो उसके खिलाफ शिकायत दें।” उन्होंने कहा, “सब जानते हैं कि लोग फोन कॉल पर धोखा खाते हैं, लेकिन धोखाधड़ी से बचने के लिए हमें क्या करना चाहिए? मैंने साइबर अपराध के प्रति जागरुकता के कार्यक्रम में लोगों से कहा कि जब भी आपको किसी ऐसे अनजान व्यक्ति का कॉल आए, और वे आपको डराने, धमकाने, दबाव डालने या पैसे के लिए ब्लैकमेल करने की कोशिश करें, तो पीवीआर याद रखें।”

डीजीपी ने भारतीय टीम के विस्फोटक बल्लेबाज रहे वीरेंद्र सहवाग का उदाहरण दिया, जिसमें खिलाड़ी ने अपने प्रदर्शन के बारे में बात की थी। डीजीपी ओपी सिंह ने कहा, “मैंने सहवाग के एक इंटरव्यू को देखा, जिसमें उन्होंने बताया कि एक समय उनकी परफॉर्मेंस बेहद खराब हो चुकी थी।

एक दिन उनके दिमाग में एक गाना आया और उस गाने के बाद उन्होंने खेल में अच्छा प्रदर्शन किया।” पुलिस महानिदेशक ने आगे कहा, “जब भी आपको कोई कॉल आए, जिस पर आपको डराया-धमकाया और ललचाने की कोशिश हो रही है तो गाना गाएं। जब आपके दिमाग में गाना चल रहा होगा तो इससे आपका पैनिक दूर हो जाएगा और आप समझ पाएंगे कि फोन कॉल पर कोई साइबर अपराधी है।”

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *