रायपुर। भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरा वनडे रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह स्टेडियम में खेला जा रहा है। भारतीय टीम ने वनडे में लगातार 20वां टॉस गंवाया। साउथ अफ्रीका की टीम टॉस जीतकर बॉलिंग कर रही है। वहीं मैच के दौरान एक फैन मैदान में घुस गया था। बाउंसरों ने कंधे में उठाकर युवक को तुरंत मैदान से बाहर निकाला।
रायपुर में अब तक टीम इंडिया ने कोई वनडे मुकाबला नहीं गंवाया है। इस मैच को लेकर क्रिकेट फैंस में जबरदस्त उत्साह है और स्टेडियम तक पहुंचने वाली सड़कों पर कई जगह जाम की स्थिति बनी हुई है। तेलीबांधा चौक पर लगभग 2 किलोमीटर लंबा जाम लगा हुआ था।
महेंद्र सिंह धोनी के बड़े फैन राम बाबू भी स्टेडियम पहुंचे हैं। थ्री-लेयर चेकिंग के बाद फैंस को धीरे-धीरे एंट्री दी गई। हजारों की संख्या में दर्शक स्टेडियम में जमा हुए हैं।
257 रन पर टीम इंडिया ने तीन विकेट खो दिए है, विराट कोहली शतक बनाने के करीब है।