राजनांदगांव। भाई को गाली देने के नाम पर हुए विवाद के दौरान चाकू और हाकी स्टीक लेकर ढाबा में उपद्रव मचाने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. मिली जानकारी के अनुसार, प्रार्थी ने सोमनी थाना में रिपोर्ट दर्ज करायी कि दुर्ग निवासी शाहरूख, इजू इरानी, मुंसिफ खान उर्फ अद्द्रू पटेल एवं मुकेश सभी प्रार्थी द्वारा संचालित हाईवे ढाबा देवादा में आये और फोन में मेरे भाई को गाली दिये हो कहकर गाली-गलौच करते हुए चाकू एवं हाकी स्टीक लहराए. प्रार्थी की रिपोर्ट पर उक्त चारों के विरुद्ध अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया.
वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के मार्गदर्शन में पुलिस टीम गठित कर आरोपी मुंसिफ खान उर्फ अट्टू पटेल एवं शाहरूख हुसैन को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई जिन्होंने अपने दो अन्य फरार साथियों के साथ घटना करना स्वीकार किया. आरोपी मुंसिफ खान उर्फ अद्दू पटेल एवं आरोपी शाहरूख हुसैन से घटना में प्रयुक्त धारदार चाकू एवं स्कुटी क्र. सीजी 07 सी. के. 4182 एक्टीवा को जप्त किया गया है.
आरोपी शाहरूक हुसैन पिता जाकिर हुसैन (25 साल) निवासी कसारीडीह बेरपारा थाना पद्मानाभपुर जिला दुर्ग तथा मुंशिफ खान उर्फ अद्दू पटेल पिता मैफूज खान (21 साल) निवासी कसारीडीह दुर्ग थाना पद्मनाभपुर जिला दुर्ग को गिरफतार कर न्यायालय में पेश किया गया. जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है. मामले में अन्य आरोपी इजू इरानी एवं मुकेश फरार है जिनकी तलाश की जा रही है.