रायपुर। सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने अमर शहीद खुदीराम बोस की जयंती पर नमन किया है, सांसद ने कहा, अदम्य साहस, निडरता और मातृभूमि के प्रति अनुपम समर्पण के प्रतीक खुदीराम बोस ने केवल 19 वर्ष की अल्पायु में जिस वीरता से उन्होंने अंग्रेजी हुकूमत को चुनौती दी, वह प्रत्येक भारतीय के हृदय में राष्ट्रभक्ति की ज्योति प्रज्वलित करती है। आज उनकी जयंती पर हम सभी संकल्प लें कि, देश के गौरव, गरिमा और स्वतंत्रता की रक्षा के लिए सदैव तत्पर रहेंगे। ।।वंदे मातरम् ।।
https://x.com/brijmohan_ag/status/1996078658830868862/photo/1