पूर्व राष्ट्रपति कोविंद कल बिलासपुर दौरे पर

बिलासपुर। अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय में छठवां दीक्षांत समारोह 4 दिसंबर को आयोजित किया जाएगा। इसके लिए विश्वविद्यालय में तैयारियां अंतिम चरण में है। इस बार दीक्षांत समारोह में पहली बार मैरिट में आने वालों के साथ ही टॉप-10 स्टूडेंट्स को भी सम्मानित किया जाएगा। इस दौरान 63 छात्रों को 92 गोल्ड मेडल दिए जाएंगे। इसमें 49 छात्राएं और 14 छात्र हैं। इसमें 29 दानदाताओं के मैडल हैं। वहीं, अटल यूनिवर्सिटी स्थापना के बाद पहली बार 63 शोधार्थियों को उपाधि दी जाएगी। यूनिवर्सिटी के कुलपति एडीएन वाजपेयी ने मीडिया से बातचीत करते हुए आयोजन की जानकारी दी।

समारोह के मुख्य अतिथि पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता राज्यपाल रामेन डेका करेंगे और मुख्यमंत्री विष्णदेव साय सहित जनप्रतिनिधिगण मौजूद रहेंगे। कुलपति प्रो. वाजपेयी ने बताया कि समारोह के प्रथम सत्र में पूर्व राष्ट्रपति और अतिथियों के साथ ही डिप्टी सीएम अरूण साव, उच्च शिक्षा मंत्री टंकराम वर्मा, जिले के सभी विधायकों में धर्मजीत सिंह, धरमलाल कौशिक, अमर अग्रवाल, सुशांत शुक्ला, अटल श्रीवास्तव, दिलीप लहरिया के साथ ही महापौर पूजा विधानी मौजूद रहेंगी।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *