बेमेतरा। स्व. चंदूलाल चंद्राकर शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था, बेमेतरा द्वारा युवाओं को रोजगार से जोड़ने के लिए एक महत्वपूर्ण पहल के तहत 02 दिसंबर 2025 को प्रातः 10 बजे से प्लेसमेंट कैंप का आयोजन किया जा रहा है। यह कैंप संस्था परिसर में ही आयोजित होगा।
जिसमें विभिन्न प्रतिष्ठित कंपनियां स्थानीय युवाओं को नौकरी का अवसर प्रदान करेंगी। संस्था द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, कुल 62 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी। इनमें स्मार्ट मीटर इंस्टालेशन वर्क के 30 पद, लाइफ मित्र (इंश्योरेंस एडवाइजर) के 20 पद, सेल्स मैनेजर के 02 पद, वेल्डर के 10 पद शामिल हैं।
संस्था के प्राचार्य ने बताया कि 10वीं, 12वीं, स्नातक अथवा आईटीआई (कोपा, वेल्डर, इलेक्ट्रिशियन, मैकेनिक डीजल) ट्रेड में उत्तीर्ण अभ्यर्थी इस प्लेसमेंट कैंप में शामिल हो सकते हैं। उम्मीदवारों को अपने समस्त शैक्षणिक एवं तकनीकी प्रमाण-पत्रों के साथ निर्धारित तिथि पर उपस्थित होने की अपील की गई है।