भिलाईनगर। अंजोरा चौकी अंतर्गक वेटनरी कॉलेज की सूकर पालन इकाई से नर और मादा सूअर की चोरी हो गई। आरोपी शेड की शीट को तोड़कर अंदर घुसा और पिछले दरवाजे को तोड़ने के बाद दोनों सूअरों को चोरी कर ले गया। प्रकरण में पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ धारा 331 (4), 305 बीएनएस के तहत अपराध दर्ज किया है।
अंजोरा पुलिस ने बताया कि मूलतः मांझी पारा, नारायणपुर की रहने वाली पशु चिकित्सा एवं पशुपालन महाविद्यालय, अंजोरा में पशु शरीर क्रिया विज्ञान एवं जैव रसायन विभाग में सहायक प्राध्यापक डॉ जागृति कृषान ने दो सूअरों के चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई है। डॉ. जागृति कृषान वेटनरी कॉलेज में सूकर पालन इकाई की प्रभारी हैं।
उनके अनुसार इकाई में 07 सूअर है, जिसकी देखरेख के लिए मुकेश यादव की ड्यूटी रहती है। परिचारक मुकेश सूअर पालन ईकाई में ताला लगाकर घर चला गया। अगले दिन सुबह करीब 8 बजे सूअर पालन ईकाई अंजोरा पहुंचा तो सूअर पालन इकाई से कोई अज्ञात शीट एवं पीछे के दरवाजे का ताला तोड़कर अंदर प्रवेश किया।