मुख्यमंत्री ने वर -वधु को आशीर्वाद एवं सुखद दाम्पत्य जीवन का दी शुभकामनायें
बलौदाबाजार, मुख्यमंत्री विष्णु देव साय शनिवार को भाटापारा के पूर्व विधायक शिवरतन शर्मा के सुपुत्र चि.डॉ. अभिनव के वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल हुए। मुख्यमंत्री साय ने विकासखंड सिमगा के नारायणी फार्म एंड रिजॉर्ट में आयोजित आशीर्वाद समारोह में पूर्व विधायक शर्मा के परिवारजनों से भेंट कर वर-वधु चि डॉ अभिनव एवं सौ. कां डॉ रोजालिन को आशीर्वाद एवं सुखद दाम्पत्य जीवन की शुभकामनायें दी।
इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह, उप मुख्यमंत्री अरुण साव, दुर्ग सांसद विजय बघेल,विधायक किरण सिंह देव, विधायक अजय चंद्राकर सहित अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद थे।