धमतरी। जिले में आज केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश को बड़ी सौगात दी उन्होंने कहा, आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार की ओर से ग्रामीण सड़कों के निर्माण हेतु मिले 2,225 करोड़ की स्वीकृति ने छत्तीसगढ़ के गाँवों में विकास का नया द्वार खोल दिया है। यह केवल सड़कें नहीं बल्कि किसानों के सपनों को गति देने वाली राह है। अब कृषि उत्पाद सहजता से बाजार तक पहुँचेंगे, शिक्षा-स्वास्थ्य सेवाएँ निकट आएँगी, आवागमन सुगम होगा और हर गाँव आर्थिक रूप से और अधिक मज़बूत बनेगा।
इस महत्वपूर्ण उपलब्धि में ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान जी के सतत प्रयास और जनहित के प्रति उनके समर्पित दृष्टिकोण का अहम योगदान है। उनके प्रति हार्दिक आभार। यह स्वीकृति छत्तीसगढ़ के गाँवों को समृद्धि की मुख्यधारा से जोड़ते हुए विकसित छत्तीसगढ़ के संकल्प को मजबूत आधार प्रदान करेगी।
जहाँ पग-पग पर श्रम की गाथा, वहीं खिलता विकास का फूल। अब विकसित गाँव बनेंगे विकसित छत्तीसगढ़ के मूल।