दन्तेवाड़ा में गौधाम योजनान्तर्गत जिला स्तरीय एवं विकासखंड स्तरीय समीक्षा बैठक का किया गया आयोजन

किरन्दुल। जिला कलेक्टर कुणाल दुदावत के निर्देशानुसार मंगलवार जिला दन्तेवाड़ा में गौधाम योजनान्तर्गत जिला स्तरीय एवं विकासखण्ड स्तरीय समस्त नामित अध्यक्ष एवं सदस्यों की प्रथम समीक्षा बैठक आयाजित किया गया।बैठक में गौधाम योजना के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई साथ ही बैठक में उपस्थित समस्त सदस्यों से चर्चा के दौरान आयें सुझावों को कार्य योजना में सम्मिलित किया गया,सभी अध्यक्ष एवं सदस्यों ने गौठानों की संख्या बढायें जाने पर विशेष रूप से विकासखण्ड कुआकोण्डा,कटेकल्याण को जोर दिया गया साथ ही गौधाम योजना को टिकाउ बनाये रखने हेतु आजीविका से जोडने हेतु अन्य पहलुओं पर गहन चर्चा की गई।गौ सेवा आयोग के जिलाध्यक्ष धनेश्वर दास ने बताया दन्तेवाड़ा जिला एक जैविक जिला हैं जिसके कारण गौधाम के संचालन होने से जैविक कृषि के प्रचार-प्रसार में महत्वपुर्ण भुमिका होगी इस बिन्दु को ध्यान में रखते हुये जिले में इस योजना से अधिकतम पशुपालको को जोड़ने हेतु विशेष पहल की आवश्यकता पर सभी ने सहमति जताई अन्त में जिला व सभी विकासखण्ड के अध्यक्षों द्वारा इस योजना को जमीनी स्तर पर सफल बनाने हेतु हर सम्भव सहयोग व सामन्जस्य स्थापित करने की कही गई। बैठक में उपस्थित जिला पंचायत अध्यक्ष नंदलाल मुडामी ने अपने उद्बोधन में दन्तेवाड़ा जिले के जैविक जिला होने के साथ इस योजना के संचालन से जैविक कृषि के कार्य को और प्रगति मिलेगीं साथ ही इस योजना के संचालन से जिले के कृषक एवं पशुपालक निश्चित रूप से लाभान्वित होगें।इस योजना से न केवल आर्थिक प्रगति करेगें बल्कि जैविक कृषि के विस्तार से यहाँ के लोगों का स्वास्थ के लिये भी लाभकारी सिद्ध होगा।अतः इस योजना को सफल कियान्वयन हेतु व्यकितगत स्तर पर विशेष पहल की आवश्यकता होगी।मौके पर गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष धनेश्वर दास,मनोज सिंह भदौरिया,कुआकोण्डा ब्लॉक अध्यक्ष रामकृष्ण बैरागी,हरिराम यादव,राजेश नाग,सुरेश वर्मा,रमेश यादव,डी आर बघेल एवम विकासखंड सदस्य तथा शासकीय पदेन सदस्य उपस्थित थे।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *