नक्सल कमांडर की पत्नी मारी गई बीजापुर में, एक घायल नक्सली गिरफ्तार

बीजापुर। जिले के सीमावर्ती इलाके में मंगलवार को हुई पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में जवानों ने एक घायल नक्सली को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। बस्तर के आईजी सुंदरराज पी ने बताया कि, जिले के तारलागुड़ा और अन्नापुरम के जंगलों में नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना पर सीआरपीएफ एसटीएफ और DRG जवानो की संयुक्त टीम सर्च ऑपरेशन में निकली हुई थी। मंगलवार की दोपहर घात लगा कर बैठे नक्सलियों से जवानों की मुठभेड़ हुई।

यह मुठभेड़ लगभग 2 घंटे तक चली, जिसके बाद नक्सली भाग खड़े हुए। वहीं घटनास्थल से गोली लगने से घायल नक्सली को गिरफ्तार किया गया। घायल नक्सली को प्राथमिक उपचार करने के बाद बीजापुर अस्पताल में भर्ती किया गया है जहां उसका इलाज किया जा रहा है। आईजी ने बताया कि, तारलागुड़ा और अन्नापुरम के आसपास इलाकों में लगातार जवानों के द्वारा सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *