बलौदाबाजार। वन्दे मातरम के 150 वर्ष पूर्ण होने पर नगरपालिका कार्यालय में सामूहिक राष्ट्रगान गाते हुए भारत के प्रधानमंत्री माननीय श्री नरेन्द्र मोदी जी के राष्ट्र के नाम सन्देश व राष्ट्रगान का लाईव प्रसारण का आयोजन किया गया।
राष्ट्रगान आयोजन के अवसर पर नगरपालिका अध्यक्ष अशोक जैन ने मां भारती को समर्पित राष्ट्रगान की महत्वता व रचयिता बंकिमचन्द्र चटर्जी जी के द्वारा लिखे गए पंक्तियों की मुक्तकंठ से सराहना करते हुए इसे अविस्मरणीय बताया,राष्ट्रगान आयोजन पर नगरपालिका के पार्षदगण व नगरपालिका के अधिकारी एवम कर्मचारियों ने सामूहिक रूप से राष्ट्रगान गाया, मुख्य नगर पालिका अधिकारी आशीष तिवारी ने उक्त आयोजन किये बड़े स्क्रीन के माध्यम से 150 वर्ष पूर्ण होने पर प्रसारण की व्यवस्था की गई , इस कार्यक्रम के आयोजन में पार्षद व समस्त कर्मचारी गण उपस्थित थे।