रायपुर। चतुर्मास के पावन दिनों में विगत 122 दिनों से अलग-अलग साधक परिवारों के निवास पर आयोजित श्री आशारामायण पाठ का वी.आई.पी रोड स्थित, संत आशाराम आश्रम में भव्य समापन हुआ । विगत कई वर्षों से चतुर्मास में अनवरत आयोजित होने वाले इस आयोजन के समापन कार्यक्रम की शुरूआत सुबह 7:30 बजे गुरुप्रार्थना एवं वंदना से हुई तत्पश्चात् बापूजी की जीवनलीला, साधना एवं परिव्रज्या पर आधारित श्री आशारामायण का सामूहिक पाठ किया गया।
जिसमें 1000 श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया। पाठ की पूर्णाहुति के पश्चात् सभी श्रद्धालुओं ने पूज्यश्री के स्वस्थ एवं दीर्घायु जीवन की कामना एवं शीघ्र रिहाई के संकल्प के साथ महामृत्युंजय मंत्रोच्चार सहित विधिपूर्वक सामूहिक यज्ञ किया। इसके बाद आश्रम परिसर में सामूहिक माला पूजन का आयोजन भी किया गया जिसमें श्रद्धालुओं ने मंत्रोच्चार सहित अपनी माला का पूजन किया तत्पश्चात्त पूज्यश्री की मंगल आरती की गई तत्पश्चात् आश्रम परिसर में आम भण्डारे का आयोजन किया गया जिसमें 1000 से अधिक श्रद्धालुओं ने भोज़न प्रसादी ग्रहण की ।