रायपुर/बिलासपुर। न्यायधानी बिलासपुर में मंगलवार को एक दर्दनाक रेल हादसा हुआ। इस हादसे में मेमू ट्रेन और मालगाड़ी के बीच टक्कर हो गई। यह हादसा लालखदान स्टेशन के पास हुआ, जहां एक पैसेंजर ट्रेन और मालगाड़ी की टक्कर हो गई। इस हादसे में शुरुआत में पांच लोगों की मौत की खबर सामने आई थी, लेकिन देखते ही देखते ये आंकड़ा बढ़ गया और मरने वालों की संख्या 11 हो गई है। वहीं इस ट्रेन हादसे में 20 यात्री गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिन्हे इलाज के लिए बिलासपुर के अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती करवाया गया है।
वहीं, इस रेल हादसे के बाद पूरे प्रदेश में शोक का माहौल है। इसी बीच खबर सामने आई है कि, प्रदेश के उपमुख्यमंत्री अरुण साव आज बिलासपुर का दौरा करेंगे। डिप्टी सीएम साव अस्पताल में पहुंचकर घायलों से मुलाकात करेंगे। इसके साथ ही डिप्टी सीएम साव रेल हादसे से जुड़ी जानकारी अधिकारीयों से लेंगे। बिलासपुर रेल हादसा में प्रभावित लोगों को मुआवजे का ऐलान किया गया है। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने घोषणा की है कि इस हादसे में मृतक के परिजनों को 5 लाख की आर्थिक मदद मिलेगी।
घायलों को 50 हज़ार की सहायता राशि दी जाएगी। जानकारी सामने आई ही कि, बुधवार सुबह राहत टीमों ने दुर्घटनाग्रस्त पैसेंजर कोच को क्रेन की मदद से ट्रैक से हटा लिया है। कोच को साइड में कर अपलाइन को क्लियर करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। वहीं, मालगाड़ी के क्षतिग्रस्त वैगन को भी हटा दिया गया, ताकि रेल यातायात जल्द बहाल किया जा सके।