सक्ती-जागरूक वीरांगना संघ एवं दृष्टिबाधित विकास संघ छत्तीसगढ़ के संयुक्त तत्वाधान में दिनाँक 30/11/2021 अंबेडकर सामुदायिक भवन बाराद्वार जिला जांजगीर चांपा में 5 जोड़ें दिव्यांगों का सामूहिक विवाह हुआ संपन्न,विवाह के समापन समारोह में शक्ति एसडीएम रैना जमीन एवं समाज कल्याण विभाग के उपसंचालक टीपी भावे उपस्थित रहे,इनके हाथों से विवाह प्रमाण पत्र प्रदान किया गया,5 नवविवाहित जोड़े इस प्रकार रहे – 1 विजय पाणीग्राही बसिया झारखंड संग दीपा साहू नवागांव रतनपुर,2-ओमप्रकाश सिंह बरेली उत्तर प्रदेश संग सोनम साहू पेंड्रा रोड। 3-कमल कुमार मेश्राम गरछुरिया गरियाबंद संग उषा नेताम छुरिया राजनांदगांव। 4-पुनीत कुमार वर्मा डोंगरगढ़ संग पुष्पा कुमारी वर्मा रंग कठेरा राजनांदगांव।5-संजीव कुमार मोथाल डाबरी राजनांदगांव संग आरती बोरकर भनसुल जिला राजनांदगांव,विवाह के प्रथम दिवस 29 नवंबर 2021 को हल्दी मेहंदी एवं संगीत का कार्यक्रम आयोजित किया गया सुमन दीवान, ईश्वर साहू, पवन पटेल, दिनेश पटेल, कमल कांत, विजय भरद्वाज द्वारा मनमोहक गीतों की प्रस्तुति करण किया गया,विवाह कार्यक्रम के दूसरे दिवस 30 नवंबर को प्रातः काल बारात प्रस्थान नगर के विभिन्न मार्गो से गुजरते हुए विवाह स्थल तक पहुंची,गयात्री शक्ति पीठ शक्ति द्वारा गायत्री मंत्र उच्चारण के साथ विवाह रस्म सम्पन्न हुवा।
इस कार्यक्रम के मुख्य सहयोगी बाराद्वार के आकांक्षा सिंह, सुमन सिंह, पुष्पेन्द्र सिंह, अखलेश्वर सिंग, सुनील कलानोरिया, कविता बंसल,रंजन अग्रवाल, संगीता जिंदल,सीता सिंघल प्रमुख सहयोगी रहे,सभी नवविवाहित जोड़ों को दैनिक उपयोगी उपहार स्वरूप सप्रेम भेंट दिया गया,इस प्रकार का कार्यक्रम बाराद्वार में पहली बार आयोजित किया गया,इस कार्यक्रम में दृष्टिबाधित विकास संघ से सचिव राजेंद्र कुमार बेहरा,अध्यक्ष वेंकटेश्वर राव, भूपेंद्र ढीमर, पवन पटेल, ईश्वर साहू, दामोदर बेहरा, महेंद्र बेहरा, सहित कई दृष्टिबाधित जन उपस्थित रहे । शासकीय हाई स्कूल परसदाखुर्द शक्ति के गाइड के बच्चों द्वारा भी सेवा दी गई । साथ ही साथ दुल्हनों को सजाने में वंदना दुबे ब्यूटी पार्लर,गणेश अग्रवाल, रमेश अग्रवाल, संजय सिंघानिया, अशोक सिंघानिया, सहित समस्त बाराद्वार नगर वासियो का सहयोग प्रप्त हुआ