इलेक्ट्रिकल इंजीनियर की सनसनीखेज मौत, जांच में रायपुर पुलिस पर लापरवाही का आरोप

रायपुर। राजधानी पुलिस की लापरवाही का मामला सामने आया है। 1 जून को गायब हुए इलेक्ट्रिकल इंजीनियर मृणाल राय चौधरी को पुलिस ने लावारिस मानकर दफन कर दिया। हालाँकि उनकी लाश 2 जून को ही टाटीबंध इलाके के नाले में मिली थी। मृतक की बाइक, मोबाइल और पर्स भी अभी तक गायब हैं।

इसके बावजूद पुलिस ने 2 नवंबर को परिवार को मौत के बाद लावारिस समझकर दफनाने की जानकारी दी। इंजीनियर के परिवार ने पूरे 6 महीने तक राजधानी और प्रदेश के कई थानों का चक्कर काटा और बेटे की तलाश के लिए CMO से लेकर PMO तक गुहार लगाई। परिवार ने दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की और न्याय की गुहार लगाई। अब शव निकालकर परिजनों को सौंपने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। मामले में सिविल लाइन थाना में गुम इंसान की रिपोर्ट दर्ज थी।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *