जांजगीर। कलेक्टर जन्मेजय महोबे ने आपदा मृत्यु के 4 प्रकरणों में राजस्व पुस्तक परिपत्र 6-4 के तहत चार-चार लाख रुपए के मान से कुल 16 लाख रुपये की आर्थिक सहायता अनुदान राशि की स्वीकृति दी है। जिले की तहसील सरागांव के ग्राम भगोडीह निवासी निरधीनारायण की सर्पदंश से मृत्यु होने पर उनके पत्नी बहरती बाई सूर्यवंशी, ग्राम चोरिया निवासी साधमति की आकाशीय बिजली (गाज) गिरने से मृत्यु होने पर उनके पति खीख राम साहू, तहसील बम्हनी डीह के ग्राम लखुर्री निवासी कुमारी हेमा वैष्णव की सर्पदंश से मृत्यु होने पर उनकी मां जानकीबाई वैष्णव एवं ग्राम सोंठी निवासीयादबाई पटेल कि आकाशीय बिजली (गाज) गिरने से मृत्यु होने पर उनके पति रथराम पटेल को राजस्व पुस्तक 6-4 के तहत् चार-चार लाख रुपये की सहायता राशि स्वीकृत की गई है।