दुर्ग। भिलाई 3 थाना अंतर्गत बकरी चराने वाले युवक के घर से दबंग जबरदस्ती उसकी बकरा उठाकर ले गया। आरोपी ने पहले बुजुर्ग से पैसे की मांग करने लगे। नहीं देने पर बकरा ले गया। शिकायत पर पुलिस ने आरोपी लखन और उसके साथी के खिलाफ धारा 303(1), 351(3) बीएनएस के तहत केस दर्ज कर जांच में लिया है। मामले में ग्राम पुरैना निवासी गणेश यादव (60 वर्ष) ने रिपोर्ट दर्ज कराई। प्रार्थी ने पुलिस को बताया कि वह बकरी चराने का काम करता है।
रविवार दोपहर करीब 1 बजे पुरैना स्वास्थ केन्द्र रेल्वे पटरी के पास बकरी चरा रहा था। उसी समय लखन करवा और उसके दोस्त आए और पैसे मांगने लगे। मना किया तो जान से मारने की धमकी देने लगे। इसके बाद आरोपी जबरदस्ती उसका एक बकरा उठाकर ले गए। थाने में शिकायत दर्ज करा दी। इसके बाद पुलिस टीम आगे की कार्रवाई में जुटा हुआ है। मामले की जांच हो रही है।