दुर्ग। भिलाई-3 स्थित एक कबाड़ी दुकान में सोमवार तड़के अचानक आग लग गई। घटना की सूचना मिलते ही अग्निशमन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। हालांकि, इस घटना में दुकान में रखे लाखों रुपए का सामान जलकर राख हो गया। घटना सोमवार की सुबह करीब 05:30 बजे की बताई जा रही है। भिलाई-3 क्षेत्र में स्थित वकील खान की कबाड़ी दुकान से धुआं उठता देख आसपास के लोगों ने तत्काल सूचना दमकल टीम को दी। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
आग इतनी भीषण थी कि फायर कर्मियों को दुकान के भीतर घुसकर बुझाने का काम करना पड़ा। अग्निशमन अधिकारी नागेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि यदि समय पर टीम नहीं पहुंचती, तो आग पास की अन्य दुकानों और घरों तक फैल सकती थी, जिससे बड़ा हादसा हो सकता था। उन्होंने बताया कि इस घटना में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है। आग केवल कबाड़ी दुकान तक ही सीमित रही, लेकिन दुकान में रखे लाखों रुपए के कबाड़ और अन्य सामान पूरी तरह जलकर खाक हो गए।
स्थानीय पुलिस ने भी मौके पर पहुंचकर आगजनी की जांच शुरू कर दी है। फिलहाल, आग लगने का कारण अज्ञात माना जा रहा है। प्राथमिक अनुमान के अनुसार, शॉर्ट सर्किट या किसी बाहरी चिंगारी से आग लगने की संभावना जताई जा रही है। फायर ब्रिगेड की एक गाड़ी से आग पर काबू पाया गया।