रायपुर. सप्ताह के पहले दिन सोने में 2100 रुपए प्रति 10 ग्राम और चांदी में 6500 रुपए प्रति किलोग्राम की गिरावट आई. सोमवार को सोना 125000 रुपए प्रति 10 ग्राम एवं चांदी 150000 रुपए प्रति किलोग्राम हो गई. रायपुर सराफा एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष हरख मालू ने बताया कि सोना पिछले कारोबारी सप्ताह के अंतिम दिन यानी शुक्रवार को 127100 प्रति 10 ग्राम एवं चांदी 156500 प्रति किलोग्राम थी. सोमवार को घटकर सोना 1,25,000 प्रति 10 ग्राम और चांदी 1,50,000 रुपए प्रति किलोग्राम के स्तर पर आ गई.
गिरावट के आंकड़े एक नजर
10 दिनों में 63800 रुपये तक सस्ता हुआ
सोना 10 दिन पहले यानी 18 अक्टूबर को भारत में 24 कैरेट 100 ग्राम सोने का भाव 1,30,8600 रुपये था। वही, आज 27 अक्टूबर को भारत में 24 कैरेट 100 ग्राम सोने का भाव 1244800 रुपये है यानी 10 दिनों में सोना 63800 रुपये तक सस्ता हो गया है।
10 दिनों में 17000 रुपये तक सस्ता हुई चांदी 10 दिन पहले यानी 18 अक्टूबर को भारत में 1 किलो चांदी का भाव 1,72,000 रुपये था। वही, आज 27 अक्टूबर को भारत में 1 किलो चांदी का भाव 155000 रुपये है यानी 10 दिनों में चांदी 17000 रुपये तक सस्ता हो गया है।