जैजैपुर । सतनाम के फुहारा लोक कला साहित्य सृजन अकादमी जैजैपुर जिला सक्ती द्वारा सद्भावना भवन जैजैपुर के सभागार में राज्य अलंकरण सम्मान समारोह २०२५ का आयोजन कर २१ अलग अलग विधाओ से उत्कृष्ट व्यक्तित्व का सम्मान किया गया. सम्मान समारोह कार्यक्रम की मुख्य अतिथि बिलाईगढ विधायक कविता प्राण लहरे,जनपद अध्यक्ष जैजैपुर पुष्पा परदेशी खूंटे उपस्थित रहे.
राज्य अलंकरण सम्मान समारोह २०२५ की कड़ी में जैजैपुर निवासी छत्तीसगढ़ सतनाम महासंघ के कार्यकारी जिला अध्यक्ष भानुप्रताप खांडेकर को छत्तीसगढ़ गौरव सम्मान अवार्ड, प्रशस्ति पत्र,शॉल,श्रीफल सगीता प्रसाद शिखर क्षिक्षक रत्न अवाड से सम्मानित किया गया.
उक्त राज्य अलंकरण सम्मान समारोह २०२५ के प्रमुख आयोजक एवं प्रांताध्यक्ष (सतनाम के फुहारा लोक कला साहित्य सृजन अकादमी) डॉ.हरगोविंद कोशले एवं जिला पंचायत सदस्य सूश्री सुशीला सिन्हा का प्रमुख योगदान रहा.
कार्यक्रम में मुख्य रूप से डॉ.संतोष पटेल,प्रसिद्ध कृषि वैैज्ञानिक डॉ चंद्रशेखर खरे,लोक गायक डॉ. हृदयप्रकाश अनंत,लोक गायक द्वारिका बर्मन प्रमुख रूप से उपस्थित रहे.
